मोतिहारी: सेंट्रल जेल मोतिहारी में 70 वर्षीय सजायवार कैदी की मौत 

मोतिहारी: सेंट्रल जेल मोतिहारी में 70 वर्षीय सजायवार कैदी की मौत 


मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी के सजायवार कैदी दफदार मियां (70) की मौत हो गयी. वह पश्चिमी चंपारण के मानपुर थाने के पुरैनिया का रहने वाला था. वह बीमार चल रहा था. सात सितंबर को जेल प्रशासन ने सदर में भर्ती कराया था. शनिवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी. पुत्र इजहारूल अंसारी ने बताया कि वर्ष 2009 में गांव में ही जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें रघुवर महतो की मौत हो गयी थी.इसको लेकर मानपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था.  न्यायालय ने  दोषी करार देते हुए दफदार  मियां को 20 साल की  सश्रम कारावास की  सजा सुनायी थी. सजा के एक माह बाद बेतिया मंडल कारा से उसे मोतिहारी सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया. करीब एक साल से जेल में बंद था. इधर, अस्पताल प्रशासन की सूचना के बाद नगर पुलिस ने  पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ