त्योहारों का सीजन शुरू होने के पहले ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2000-2000 रुपये की तीसरी किस्ते शुक्रवार से आनी शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को गोरखपुर और बस्ती मण्डल के 387839 किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की किश्ते आई।
आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसानों को खेती किसान के लिए उनके खाते में रुपये भेजे जा रहे हैं। गोरखपुर मण्डल में अब तक पीएम किसान योजना के 20,59,823 लाभार्थी हैं जिनमें 19,23,367 को पीएम किसान की प्रथम किश्त, 1135706 किसानों को दूसरी और अब 387839 किसानों को तीसरी किश्तें मिल चुकी हैं। पीएम किसान योजना की किश्तों पर वित्त मंत्रालय ने कृषि मंत्रालय को दिए हैं। इस निर्देश के मुताबिक इस साल की पीएम किसान योजना की 2 किश्त ट्रांसफर की जाएगी। यानी किसानों के बैंक अकाउंट में एक साथ 4 हजार रुपए जमा होंगे। सदन रहे कि पीएम किसान के तहत किसानों को 3 किश्तों में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। 30 सितंबर तक 2 किश्तें जारी की जाएंगी। संयुक्त कृषि निदेशक डॉ ओमबीर सिंह कहते हैं कि सरकार का मानना है कि त्योहार से पहले किसानों को पीएम किसान योजना की किश्तें मिलेंगी तो रकम खर्च होगी, इससे विकास दर भी प्रभावित होगी।
जिला-कुल लाभार्थी- प्रथम-द्वितीय-तृतीय किस्त
बस्ती-260488-241321-170501-56239
देवरिया-337590-320024-205563-75693
गोरखपुर-338875-314401-155488-43591
कुशीनगर-381559-350097-209558-64922
महराजगंज-329136-307463-178085-73765
संतकबीरनगर-171616-162890-89273-30415
सिद्धार्थनगर-240559-227171-127236-43214
कुल- 2059823-1923367-1135706-387839
नहीं मिली रकम तो यहां पूछे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की तीसरी किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में जानी शुरू हो गई है। यदि आपकी तीसरी किश्त नहीं मिली है तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय के किसान हेल्प डेस्क को ई-मेल Email (pmkisan-ict@gov.in) करें। इस सेल के हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर भी कार्य दिवस में फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ