कुशीनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात नितेश प्रताप सिंह की देख रेख में t.s.i. परमहँस व समस्त यातायात टीम के साथ यातायात जागरूकता अभियान के क्रम में गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रविंद्रनगर कुशीनगर में M.D. ओम प्रकाश गुप्ता,प्रधानाचार्या डॉ0 एन0 टन्डन,एंकर डॉ0 अरुण प्रसार, अध्यापक अवनीश अर्पिता,शशांक,संजय आदि लोगो की उपस्थिति में विद्यार्थियों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उनको प्रेरित किया गया कि वे अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के बारे में बताए उन्हें जागरूक करें की वे वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, गति सीमा से अधिक गति से वाहन न चलाये,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करे, तीन सवारी कदापि न बैठाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाये, नशे की हालत में वाहन कभी न चलाये तथा अन्य यातायात नियमों को पालन करने/कराने के लिए बच्चों को जन जागरूकता अभियान के रूप में इसे अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे जनपद कुशीनगर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ