पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए कख्यात अपराधी कासिम को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए कख्यात अपराधी कासिम को किया गिरफ्तार


बुलंदशहर: थाना खुर्जानगर, खुर्जादेहात व अरनिया पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए कख्यात अपराधी कासिम को किया गया गिरफ्तार।
विगत रात्रि मे थाना खुर्जानगर, खुर्जादेहात व अरनिया पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए कख्यात अपराधी कासिम पुत्र यामिन निवासी मौ0 शेखपैन कस्बा खुर्जानगर की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश देने गयी थी। जिसपर अभियुक्त कासिम द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम के साथ हाथापाई करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा चेयरमैन पति रफीक फड्डा द्वारा रास्ते मे अपने समर्थको के साथ मिलकर गिरफ्तार अभियुक्त कासिम को सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस अभिरक्षा से छुडाने का प्रयास किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना खुर्जानगर पर सुसंगत धाराओं मे चेरयमैन पति सहित 4 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त कासिम एक दुर्दान्त अपराधी है, जो थाना खुर्जादेहात पर पंजीकृत मु.अ.सं.-244/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानो पर जघन्य अपराधो के करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ