Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांड़ को बचाने के चक्कर में रोड पर पलटा ट्रक


संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांटे चौराहे के पास बुधवार की सुबह सांड़ को बचाने के चक्कर में ट्रक रोड पर ही पलट गया। इससे रास्ता जाम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कांटे चौकी के सिपाही मौके पर पहुंच गए। राहत कार्य शुरू कराया।


बरेली के निवासी शिव कुमार (24) ने बताया कि वह ट्रक चलाता है। उसका साथी आमिर (27) खलासी का काम करता है। ट्रक पर शिमला से सेब लादकर गोरखपुर की मंडी ले जा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब छह बजे के निकट कांटे चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर पहुंचे थे। इसी दौरान रोड पर टहल रहा छुट्टा पशु अचानक ट्रक के सामने आ गया। उसको बचाने चक्कर में यकायक ब्रेक लेने पर ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। रोड पर ही ट्रक पलट जाने से आवागमन भी बाधित हो गया। दुर्घटना देखकर राहगीर व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। ट्रक की केबिन में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला। दोनों सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना कांटे पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही कांटे चौकी के सिपाही मौके पर पहुंच गए। सिपाहियों ने राहत कार्य शुरू कराया। रास्ता खाली करा आवागमन शुरू करा दिया।


Post a Comment

0 Comments