यूपी के हरदोई जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आम के पेड़ से एक युवती का शव लटका मिला है। युवती का चेहरे को जलाकर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और मामले की पड़ताल व कार्रवाई में लगी है। घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।पचदेवरा थाना इलाके के हरदासपुर गांव के बाहर गन्ने के खेत के पास का यह पूरा मामला है। यहां लोगों ने एक युवती का शव जब पेड़ से लटकता देखा तो सनसनी फैल गयी। चेहरे को देखकर लगता है कि उसको जला कर पहचान मिटाने का भी प्रयास किया गया है। सूचना पाकर गामीणों की भीड़ लग गई तो उसकी पहचान भी हो गई।सूचना पर पचदेवरा थाना पुलिस के साथ एसपी आलोक प्रियदर्शी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एसपी ने बताया कि 19 सितंबर को एक युवक के विरुद्ध युवती को ले जाने की एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ