कुशीनगर: खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा नौतार जंगल में छठ पर्व के अवसर पर भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ पोखरे व घाट की सफाई की । वही घाट के सटे रखे गोबर रहित घूरा को हटाने के लिये ग्राम प्रधान जय किशुन निषाद व एस ओ हनुमानगंज विनय कुमार से मोबाइल वार्ता कर अपील की। जिस पर उन लोगों जल्द हटवाने की आश्वासन भी दिये।
सोमवार की सुबह आगजनी की घटना पर पहुचे भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा ने बन्धे के समीप छठ घाट पर दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में कुदाल उठाने के साथ बिखरे प्लास्टिक , कपड़े व कुड़े को एकत्रित कर साफ - सफाई करने लगे। वही अन्य उपस्थित ग्रामीण में साफ- सफाई में लग गये। जो आधा- पौन घण्टे की साफ - सफाई चली। जिसमें भारी मात्रा में जमीन के अन्दर प्लास्टिक , कपड़े आदि को एकत्रित कर नष्ट करने का प्रयास किया गया। वही अमरेश साहनी , अनिल यादव , बिरजू साहनी , प्रभु साहनी, जोगी साहनी , अशोक साहनी , राजू साहनी , अखिलेश कुमार निषाद , अखिलेश यादव , जवाहिर लाल निषाद , अनिल ,झगरू साहनी, रमन साहनी,मुन्ना निषाद , ब्रजेश गोड ने छठ पर्व की पवित्रता को देखते हुये घाट के सटे गोबर रहित घूरा को हटाना जरुरी बताते हुये हटवाने की मांग की । जिस पर श्री कुशवाहा ने एस ओ हनुमानगंज विनय कुमार व प्रधान जय किशुन निषाद से वार्ता कर हटवाने की बात कही। जिस पर उन्होने जल्द ही हटवाने की अश्वासन भी दिये।
।
0 टिप्पणियाँ