Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बिजली बिल बकाया हो तो ये है सुनहरा मौका, आसान किस्‍तों कर दें भुगतान


बकाया बिजली भुगतान से परेशान उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त योजना संचालित की जा रही है। बुधवार को दिलेजाकरपुर में लगे कैंप में करीब 42 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। पांच के मीटर बदले गए और 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। एक उपभोक्ता का 12 लाख से अधिक का बिल आया था जिसे सुधारा गया। अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता कैंप में पहुंच कर योजना का लाभ उठाएं। 


दिलेजाकपुर में लगा कैंप, 25 उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन
आज इंड्रस्ट्रीय पॉवर हाउस पर लगेगा कैंप, उठाए लाभ


उन्होंने बताया कि गुरुवार को इंडस्ट्रीयल पावर हाउस पर आसान किश्त योजना के तहत कैंप लगेगा। उपभोक्ता यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर योजना का लाभ उठाए। विद्युत नगरीय खंड द्वितीय बक्शीपुर की ओर से दिलेजाकपुर में बुधवार लगे कैंप में 21 उपभोक्ताओं का बिल ठीक करा गया। कैंप में 42 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह और एसई शहर इंजीनियर यूसी वर्मा ने कैंप का निरीक्षण किया।


अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने अपील किया कि घरेलू बकाएदार आसान किश्त योजना के अंतर्गत सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते हैं। सिटी के उपभोक्ता ब्याज रहित मूल 12 आसान मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर सहायक अभियंता राजस्व ई देवेश कुमार, उपखंड अधिकारी ई राकेश कुमार सिंह, ई मुकेश पटेल, ई मोतीलाल भारद्वाज, अनिल कुमार सिंह, विवेक कुमार, पार्षद जितेंद्र सैनी उपस्थित रहे। 


Post a Comment

0 Comments