पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्रा की दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे शराब माफियाओं पर अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से छापेमारी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थान नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रमेश साहनी पुत्र इन्नर साकिन कुर्मीपट्टी टोला मल्लाह थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब, 01-01 कि0ग्रा0 यूरिया, नौसादर व 01 अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 310/19,311/19 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम, 272 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थान कसया पुलिस द्वारा भैसहा से दबिश के दौरान 50 ली0 कच्ची शराब, शराब बनाने का उपकरण व लगभग 2800 कि0ग्रा0 लहन नष्ट करते हुए मु0अ0सं0 689/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थान कप्तानगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त राजू यादव पुत्र रामदेव यादव साकिन मठिया उर्फ अकटहा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 322/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना खड्डा पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1. दुर्गेश बांसफोड़ पुत्र चन्द्रभान साकिन हथिया थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 2.तेजप्रताप मिश्रा पुत्र विशेसर मिश्रा सिसई दधिची थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 ली0 कच्ची अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 197/19,198/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पटहेरवा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
. कमलेश सिंह पुत्र रामानन्द सिंह साकिन सठियाव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, 2.रमेश उराव पुत्र जतरु उराव साकिन बनजिला थाना माडर जनपद झारखण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 ली0 कच्ची अवैध शराब, 500 ग्राम यूरिया बरामद कर मु0अ0सं0 390/19,391/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक वांछित गिरफ्तार
थाना बरवापट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी संदीप उर्फ कालू पुत्र किशोरी साकिन चौबया पटखौली थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 83/19 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
की गई चार वारंटियो की गिरफ्तारी
थाना सेवरही पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी बंशी पुत्र संतोषी साकिन लाला टोला गौरी जगदीशपुर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 102/02 धारा 452,323 भादवि व 3(1) scst act में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटीयों को में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 25 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही –कुल वाहन-85, शमन शुल्क-51000 वांरटियों की गिरफ्तारी-4,वांछित की गिरफ्तारी-(01)
110 crpc में की गयी कार्यवाही – 27 ,थाना खड्डा- 17, रामकोला- 10,आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि0-01, बरामदगी-एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद कारतूस 12 बोर,।
आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही -मु0-08, अभि0-06, बरामदगी-150 ली0 कच्ची अवैध शराब / अपमिश्रित शराब, 1.50 किग्रा. यूरिया, 1 किग्रा नौसादर।गैंगेस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही मु0- 01, अभि0-02- गुण्डा एक्ट में की गयी कार्यवाही17 कुल मिला जुला कर जनपद में कुल गिरफ्तारी –कुल- 64 कुशीनगर जनपद की पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 64 लोगों की गिरफ्तारी की जिसमें वांछित को जेल भेज दिया
0 टिप्पणियाँ