Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

video news कुशीनगर: प्राथमिक विद्यालय में ब्लैक बोर्ड पर लिखा रहा ढाई महीने पहले का दिनांक,नहीं पड़ती थी किसी जिम्मेदार की नजर


सरकार कि तमाम कोशिशों के बाद भी प्राथमिक विद्यालयों में  पढ़ाई के नाम पर बस एक खिलवाड़ हो रहा ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जनपद कुशीनगर अंतर्गत ग्राम सभा चखनी पुरन छपरा के प्राइमरी स्कूल पर न्यूज़ रिपोर्टर के पहुचने के बाद छात्र की उपस्तिथि 65  बताई गई एवं अध्यापक 5 बताये गए जब कि उपस्तिथि 2 की थी , पूछने पर पता चला कि 3 अध्यापक गांव में बच्चो को लाने गए है ,जब कि समय 11 बजे की बात हुई तो  कुछ समय बाद एक अध्यापक ने बताया कि 3 लोग जो गांव में बच्चो को बुलाने गए थे वो अब छुट्टी पे है यह नहीं जब बच्चों के क्लास में देखा गया तो ब्लैक बोर्ड पर 15/12/2019 दिनांक लिखा गया था इससे यही साबित होता है कि बोर्ड पे कुछ पढ़ाया ही नही गया जब ब्लैक बोर्ड की वीडियो बनाई जा रही थी जब मास्टर साहब ने जल्दी-जल्दी मिटाना शुरु किया। अब प्रश्न उठता है कि आखिर कब तक प्राथमिक विद्यालयों की लाचार व्यवस्था दुरुस्त होगी ? 



Post a Comment

0 Comments