Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर: क्वारंटीन सेंटर में रखे 38 मजदूरों को चिकित्सका प्रभारी खड्डा ने जांच कर सभी को सुरक्षित भेजा घर


कुशीनगर तहसील खड्डा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में बने क्वारंटीन सेंटर से आज प्रभारी चिकित्सका डॉक्टर प्रभु कुमार ने 38 क्वारंटीन सेंटर में विभिन्न शहरों से लौटे मजदूरों को क्वारंटीन मे 14 दिन के लिए रखा गया था डॉक्टरी परीक्षण कर सभी मजदूरों को घर भेज दिया  प्रभारी चिकित्सका अधिकारी ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि क्वारंटीन सेंटर लखुआ, सिसवा मणिराज, तीनबरदाहा, जिंदा छपरा में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था इन सभी मजदूरों को कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सका अधिकारी ने सुझाव देते हुए बताया कि साफ-सफाई सेंन्टाइजर मास्क डिस्टेंस की दूरी बनाए और अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें और बताए गए नियमों का पालन करें जिससे कोरोनावायरस को भारत से भगाया जा सके शासन प्रशासन के आदेशों का भी पालन करें प्रभारी चिकित्सका अधिकारी ने यह भी बताय कि डॉक्टरों की 5 सदस्य टीम गठित की गई थी सभी डॉक्टरों ने दिन रात कोरोना वायरस के महामारी से निपटने के लिए निरंतर अपनी जान जोखिम डालकर अपनी सेवा दी है और आगे भी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेंगे कोरोना वायरस पर हम जरूर ही फतेह हासिल करेंगे ।


आनंद मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments