बाढ़ की पूर्व तौयारी हेतु एसडीएम द्वारा किया गया निरीक्षण

बाढ़ की पूर्व तौयारी हेतु एसडीएम द्वारा किया गया निरीक्षण


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


 कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा एवं अंचल अधिकारी, बगहा एक के साथ। बिभिन जगहों का निरीक्षण क्या गया जिसमें बगहा नगर परिषद के मिर्जा टोली, रामधाम घाट, दीनदयाल नगर घाट एवं गंडक नदी का बाया तटबंध (चंपारण तटबंध) तथा प्रखण्ड बगहा एक के (रजवटिया से बथुवरिया तक) का संयुक्त निरीक्षण किया गया, तथा जियो बैग एवं बोल्डर का पर्याप्त भंडारण करने हेतु संबंधित अभियंता को कहा गया, ताकि बाढ़ के समय आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। साथ ही रजवटिया से रतवल के बीच तटबन्ध पर पथ विभाग के द्वारा जो पूर्व में रोड निर्माण कराया गया है, उसमे रोड के दोनों तरफ फ्लैनक नही है, जिसके कारण कई जगहो पर रोड का किनारा टूट गया है। रोड के दोनों तरफ तीन फीट की चौड़ाई में फ्लैनक बनवाने हेतु संबंधित विभाग को निदेशित करने तथा रतवल से बथुवरिया होते हुये मनुआपुल तक बाया तटबंध पर जो रोड निर्माण होना है, वह अभी लंबित है, इसके निर्माण कराने की दिशा में भी अग्रेतर कारवाई करने के लिये डीएम कुंदन कुमार को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ