आज दिनांक को पुलिस महानिरीक्षक महोदया लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा अनलॉक के प्रथम शुक्रवार (जुमे की नमाज) को दृष्टिगत रखते हुए जनपद उन्नाव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उन्नाव एवं पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत स्थित छोटा चौराहा पर कोविड-19 नियमावाली के तहत नियमों के पालन व मस्जिदों में जुमे के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के संबन्ध में निर्देश दिए गए।
पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में पुलिस महानिरीक्षक महोदया को गार्द द्वारा सलामी दी गई।तत्पश्चात महोदया द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दए गए।
0 टिप्पणियाँ