बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती डुमरियागंज वार्ड नंबर 11 निवासी 60 वर्षीय अधिवक्ता की रविवार की देर रात मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे।
अधिवक्ता की तबीयत अपने घर पर गुरुवार को खराब हुई। वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने इलाज कराया। आराम न मिलने पर उसी दिन एक नर्सिंग होम के डॉक्टर से भी परामर्श लिया। वहां से भी आराम नहीं मिला तो शुक्रवार को वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज चले आए।
सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उनके कोरोना संक्रमण की जांच भी कराई गई। उसी दिन की शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रविवार की रात लगभग 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार के अनुसार शव को कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ