महाराजगंज: कोठीभार थानाक्षेत्र के कटहरी बाजार स्थित कपड़े की दुकान में गुरुवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे भारी क्षति हुई। कपड़ा व अन्य सामान जल गया। दुकान मालिक जगत लाल कसौंधन ने बताया कि दुकान में कपड़ा सहित जूता चप्पल तथा श्रृंगार आदि का सामान बिकता था। बुधवार की शाम को वह दुकान बंदकर घर चले गए। गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है। दुकान पहुंचकर देखा तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सारा सामान जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
0 टिप्पणियाँ