उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार की सुबह आई रिपोर्ट में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने की है। जिले में अब तक कुल 105 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक्टिव केस 46 हो गए हैं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर इलाकों को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है।
डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि पडरौना नगर के सेंट्रल बैंक रोड और पुलिस लाइन में एक- एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा पडरौना क्षेत्र के गोपालपुर में दो मरीज तथा शेष मरीज कसया क्षेत्र के जिगना, दुदही क्षेत्र के विशुनपुर दक्षिण पट्टी, दुदही और सेवरही क्षेत्र के शामिल हैं।
डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाकर रहें और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। अति आवश्यक कार्य हो, तभी घर से बाहर निकलें।
0 टिप्पणियाँ