कुशीनगर /खड्डाभटपटिया रेलवे ढ़ाला के समीप एक अधेड़ महिला की ट्रेन से कटी लाश मिलने से गांव में मचा हडकंप

कुशीनगर /खड्डाभटपटिया रेलवे ढ़ाला के समीप एक अधेड़ महिला की ट्रेन से कटी लाश मिलने से गांव में मचा हडकंप


 


कुशीनगर खड्डा: जनपद कुशीनगर के खड्डा थानाक्षेत्र ग्राम सभा रामपुर गोनहा के भटपटिया रेलवे ढ़ाला के समीप एक अधेड़ महिला की ट्रेन से कटी लाश मिलने से गांव में हडकंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पट जुटी गयी। 


 


सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उक्त महिला की पहचान पानमती देवी पत्नी रामलोचन निवासी भरपटिया चौटाहा रामपुर गोनहा के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 


इस सम्बंध में एसओ खड्डा आरके यादव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही की जा रही है।


 आनंद मणी त्रिपाठी की रिपोर्ट


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ