मार्ग दुर्घटना में 18 वर्षिय व्यक्ति की मौत,पूरे गाँव में मचा कोहराम 

मार्ग दुर्घटना में 18 वर्षिय व्यक्ति की मौत,पूरे गाँव में मचा कोहराम 


 


  निचलौल थाना क्षेत्र के अगया गांव के निवासी प्रह्लाद के 18 वर्षीय पुत्र मनीष का महाराजगंज मुख्यालय से पोस्टमार्टम के बाद शव उनके निवास स्थान अगया पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। समूचे परिजनों की चीख चिल्लाहट व रोने की आवाज से समूचे गांव मातम छा गया।


  उल्लेखनीय है कि निचलौल थाना क्षेत्र के अगया गांव निवासी प्रह्लाद चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र मनीष व रुद्रौली निवासी राजेन्द्र का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस व अनूप प्रजापति 17 कल बारात जाते समय शिकारपुर व पुरैना के बीच स्थित बरवा खुर्द के सामने दो वाहनों का जबरदस्त भिड़ंत हो गया जिसमें मनीष चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रिंस व अनूप बुरी तरह घायल हो गए घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुरैना थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के 


सहयोग से शव को पोस्टमार्टम हेतु महाराजगंज भेजवाया तथा वहीं घायलों को जिला मुख्यालय स्थित उपचार हेतु सदर पहुंचवाया। जहां घायलों का उपचार जारी है वहीं मनीष के शव को पोस्टमार्टम के उपरान्त जब गांव लाया गया तो उसके घर कोहराम मच गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ