महराजगंज :सोनौली कस्टम व डीआरआई लखनऊ की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान मेड इन चाइना निर्मित कृषि यंत्र बरामद कर किया सीज

महराजगंज :सोनौली कस्टम व डीआरआई लखनऊ की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान मेड इन चाइना निर्मित कृषि यंत्र बरामद कर किया सीज


भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से नेपाल जा रहे एक ट्रक को सोनौली कस्टम और डीआरआई लखनऊ की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान मेड इन चाइना निर्मित कृषि यंत्र बरामद कर सीज कर दिया है। मौके से ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरामद सामान की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताया गया है।


मंगलवार की शाम डीआरआई लखनऊ और सोनौली कस्टम के अधिकारी भारत नेपाल सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले ट्रकों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक कृषि यंत्र के सामानों से भरा ट्रक सोनौली कस्टम के बैरियर पर पहुंचा। जांच में सभी कृषि यंत्र मेड इन चाइना पाया गया।


डिप्टी कमिश्नर कस्टम शशांक यादव ने बताया कि लखनऊ का एक्सपोर्टर भारत के बिल पर विदेशी सामान नेपाल भेज रहा था। गाड़ी और समान सीज कर ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ