मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कामगारों व श्रमिकों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार कार्ययोजना तैयार करेगी। राज्य सरकार सभी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए संकल्पित है। इसी उद्देश्य से श्रमिकों की स्किल मैपिंग कराई गई है। मुख्यमंत्री ने हर स्तर पर शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए डेडिकेटेड टीम बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री रविवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्हें ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जाए। इसके लिए अगरबत्ती, धूपबत्ती बनाने जैसी गतिविधियों के तहत उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सकता है। इसके अलावा अचार, मुरब्बा, पापड़, सिलाई जैसी गतिविधियों के तहत रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जाए।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि अब तक 51 लाख से अधिक कामगारों को रोजगार से जोड़ा गया है। सीएम ने सभी कामगारों व श्रमिकों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनके राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश में स्थापित क्वारंटीन सेंटरों व कम्युनिटी किचन को सक्रिय रखा जाए। इनकी साफ-सफाई व सेनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जाए। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ