फरेंदा के आनन्द नगर में टिड्डी दल का कहर,किसानों में दहशत 

फरेंदा के आनन्द नगर में टिड्डी दल का कहर,किसानों में दहशत 

 



जनपद महाराजगंज के थाना फरेंदा आनन्द नगर में टिड्डी का कहर सूत्रों के मुताबिक शहर फरेंदा आनन्द नगर में एक टिड्डी दल देखा गया है टिड्डी को देखते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है फरेंदा के आस पास के किसान अपने अपने खेतो में ढोल बर्तन इत्यादि उपकरणों से टिड्डी को भागने के सतर्क हो गए है। लगातार टिड्डी के कहर से किसान काफी दहसत में है


जिस किसान के खेतों में यह टिड्डी बैठ जाते है पुरा फसल को नष्ट कर देते है


 


बताते चलते हैं कि आनन्द नगर के जनता काफी दहशत में होते हुए अपने अपने घरों से तमाशा देखने लगे हुए हैं वहीं कुछ किसान का फसल भी नुकसान हुआ है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ