शौच क्रिया को गई महिला के साथ हवश के भूखे भेड़ियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म 

शौच क्रिया को गई महिला के साथ हवश के भूखे भेड़ियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म 


 


महोबा/उत्तर प्रदेश अब अपराधियों का गण वन चुका है उत्तर प्रदेश पुलिस आपराधिक वारदातों को रोकने में नाकाम बनी हुई है तो सरकार की निष्क्रियता व जिम्मेदारों की चुप्पी आपराधिक वारदातों को गति देने का कार्य कर रही है आज हालात ऐसे हैं कि देश की आबरू महिलायें वेटियाँ जनता पत्रकार कोई भी सुरक्षित नहीं रहा आज उत्तर प्रदेश में जंगल राज गुंडा राज फैला हुआ है ऐसा कहना कोई अतिसंयोक्ति नहीं होगी वल्कि ऐसा ही नजारा प्रकाश में आया उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के भरवारा गांव में जहां हवश के भूखे भेड़ियों ने एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म कर मुँह काला किया है ।


आपको ज्ञात हो कि शौच क्रिया को गई एक महिला से दबंगो ने सामूहिक रेप किया है व तीन घंटे जंगल झाड़ियों में भेडियो की तरह शरीर को नोचा व काटा गया है एवं मूर्छित होने पर छोड़कर धमकी देकर दबंग भाग गए हैंरात्रि से लेकर अब (खबर चलाए) जाने तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जो पुलिस की घोर निष्क्रियता की ओर संकेत कर रही है।


पुलिस की निष्क्रियता की चर्चायें महोबा में आम हो चुकी हैं ।


इस तरह महोबा में जनता अपने आपको पुलिस की निष्क्रियता सरकार की अनदेखी व जिम्मेदार प्रदेश के उच्च अफसरों के ढुल मूल रवैया के चलते असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।


महिला द्वारा गंभीर आरोप कहां तक सत्य हैं ये तो जांच के वाद ही पता चलेगा 


 


जिला ब्यूरो सोहित द्विवेदी की रिपोर्ट 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ