मौसम विभाग ने मंगलवार 30 जून को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने के ज्यादा आसार हैं। राज्य में बारिश का सिलसिला गुरुवार 2 जुलाई तक जारी रह सकता है।
रविवार की शाम से सोमवार की सुबह के दरम्यान पूर्वी यूपी में मानसून सक्रिय रहा। इस अवधि में पूर्वी अंचलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हुई। जबकि पश्चिमी यूपी में कुछेक स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई। इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 10 सेण्टीमीटर बारिश गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट पर दर्ज की गई।
इसके अलावा चित्रकूट के कर्वी और मऊ में 9-9, प्रयागराज में 8, बांदा के अतर्रा, प्रतापगढ़ के फतेहपुर व पट्टी में 7-7, जौनपुर में 6, वाराणसी, सिधौली, श्रावस्ती जिले के भिंगा,पीलीभीत के पूरनपुर में 5-5, फुर्सतगंज, बांदा के नरैली, प्रयागराज के करछना, झांसी के चिल्लाघाट,दुद्धी व मौदहा में 4-4 सेण्टीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी रविवार की रात और कहीं-कहीं सोमवार के तड़के बारिश हुई।
0 टिप्पणियाँ