Video news :ट्रक चलने के कारण ध्वस्त सड़क के संदर्भ में क्या बोले उपजिलाधिकारी

Video news :ट्रक चलने के कारण ध्वस्त सड़क के संदर्भ में क्या बोले उपजिलाधिकारी

 



महोबा एसडीएम राजेश यादव को सौंपा ज्ञापन


 मामला कबरई नगर पंचायत का है जहां कबरई पांच पहाड़ी रोड से कुनेटा मार्ग स्थित है करीब 10 साल से इस रोड में ट्रक चलने के कारण रोड पूरा ध्वस्त हो चुका है यहां काफी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं बरसात के सीजन में इस रोड पर चलना दुर्लभ है मामले की जानकारी महोबा एसडीएम राजेश यादव को दी और उन को ज्ञापन सौंपा एसडीएम ने लोगों को सुझाव देते हुए बताया कि कम से कम दिनों का समय दिया जाएगा इस रोड को तैयार करने में



महोबा से जिला ब्यूरो सोहित द्विवेदी की रिपोर्ट


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ