आशुतोष श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बने जिला सचिव,कायस्थों ने दी बधाई

आशुतोष श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बने जिला सचिव,कायस्थों ने दी बधाई


 


शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने आशुतोष श्रीवास्तव सरबहद को जौनपुर जिले का सचिव व शाहगंज का प्रभारी नियुक्त किया है। आशुतोष श्रीवास्तव ने लाकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में कायस्थ समाज के साथ साथ अन्य समाज के सेवा में बराबर प्रगतिशील रहे और पत्रिकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभाते रहे।


आशुतोष श्रीवास्तव के जिला सचिव व शाहगंज प्रभारी बनने पर जिला उपाध्यक्ष राजकपूर श्री्वासतव नीरज श्रीवास्तव डा.निलेश श्रीवास्तव अखिलेश श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव पत्रकार, राजेश श्रीवास्तव पत्रकार, शेखर श्रीवास्तव पत्रकार, बच्चा भईया , अंकित श्रीवास्तव पत्रकार डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव आदि लोगों ने बधाई दी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ