दुनिया में अबतक 24 घंटे में 2.14 लाख नए मामले,4996 लोगों की हुई मौत

दुनिया में अबतक 24 घंटे में 2.14 लाख नए मामले,4996 लोगों की हुई मौत


दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मामले बढ़ रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों इस खतरे की चपेट में आ रहे हैं. दुनिया में अबतक पिछले 24 घंटे में 2.14 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4996 लोगों की मौत हो गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 28 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 67 हजार के पार पहुंच गई है.


 


हालांकि, राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और अबतक 74 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 47 लाख 94 हजार एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है. WHO ने भी कहा है कि इस वायरस के कारण स्थिति लगातार खराब हो रही है.


 


दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें


 


अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में 18 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हैं. ब्राजील के बाद भारत और रूस में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.


 


    अमेरिका: केस- 3,355,646; मौतें- 137,403


    ब्राजील: केस- 1,840,812; मौतें- 71,492


    भारत: केस- 850,358; मौतें- 22,687


    रूस: केस- 720,547; मौतें- 11,205


    पेरू: केस- 322,710; मौतें- 11,682


    चिली: केस- 312,029; मौतें- 6,881


    स्पेन: केस- 300,988; मौतें- 28,403


    मैक्सिको: केस- 295,268; मौतें- 34,730


    यूके: केस- 288,953; मौतें- 44,798


    साउथ अफ्रीकाः केस- 264,184; मौतें- 3,971


 


15 देशों में दो लाख से ज्यादा केस


 


ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान, टर्की, साउथ अरब और साउथ अफ्रीका में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं जर्मनी में भी 1 लाख 99 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ