Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

एक हफ्ते का लॉकडाउन,बङी लापरवाही पर नपे सीएमओ


बलिया में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिला प्रशासन ने रसड़ा तहसील मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में कोविड-19 के नए मामलों को देखते हुए जिले में एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू किया है. बतादें कि जिले के एक कोतवाली प्रभारी तथा बलिया तहसील के 16 कर्मचारी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.


लापरवाही पर नपे सीएमओ


जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.के. मिश्र और जिला महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉ माधुरी सिंह को ड्यूटी में लापरवाही को लेकर पद से हटा दिया गया है. संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों के खिलाफ आ रही शिकायतों के आधार पर उन्हें हटाने का निर्देश दिया है.


जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बलिया शहर के बाद रसड़ा नगरपालिका परिषद और आसपास के क्षेत्रों में 18 जुलाई से 25 जुलाई तक निषेधाज्ञा जारी करने के साथ ही लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और शांति व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेगी.


डीएसपी समेत 15 पुलिसकर्मी संक्रमित


जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र रसड़ा में पिछले कुछ दिन में 5-6 वार्डों में कोविड-19 के मामले आने और नगर क्षेत्र से सटे ग्राम छितौनी और अन्य गांवों में भी संक्रमण के मामले आने के कारण इन क्षेत्रों को निषिद्ध कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र रसड़ा से संबंधित दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है. जिले में कल शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के कुल 52 नए मामले सामने आए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव के अनुसार रसड़ा कोतवाली प्रभारी सौरभ राय भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. डीएसपी केपी सिंह समेत अब तक 15 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं.


Post a Comment

0 Comments