जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अस्थायी जेल के बंदियों को जिला कारागार में किया शिफ्ट,शिफ्टींग के दौरान मौके पर ब्यापक पैमाने पर फोर्स रहीं मौजूद

जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अस्थायी जेल के बंदियों को जिला कारागार में किया शिफ्ट,शिफ्टींग के दौरान मौके पर ब्यापक पैमाने पर फोर्स रहीं मौजूद


जनपद जौनपुर मे कल बीती रात अस्थायी जेल से एक आरोपी के फरार होने के बाद सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर जिला प्रशासन हरकत में आई , और पचहटिया स्थित अस्थायी जेल को बंद कर दिया गया, वहां निरूछ 166 बंदियों में से 11 विधिक प्र्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें रिहा दिया गया, जबकि शेष 155 को जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया गया।



बंता दें कि जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित प्रसाद स्कूल में कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने अस्थायी जेल का निर्माण किया गया लेकिन कोरोना काल में पुलिस को चकमा देकर तीन बंदी फरार हो गए, जिला प्रशासन को सरदर्द बन चुका था लेकिन डीएम के आदेश पर सीओ सिटी, लाइन बाजार थाने की फोर्स के साथ 155 बंदियों को जिला कारागार में शिफ्ट किया गया, सबसे बड़ी बात की जिला कारागार में पहले क्षमता से ज्यादा ही बंदियों की संख्या है जहां जेल की क्षमता कुल 320 है लेकिन मौजूदा समय में 1374 बंदी जेल में बंद किए गए हैं,ऐसे में कोरोना के संक्रमण से बंदियों को बचाना जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी, जिसके लिए जेल प्रशासन को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कड़े व कारगर ब्यवस्था करनी होगी।


 


 शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ