कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पुलिस का रवैया काफी सख्त रहा। विभिन्न थाना क्षेत्रों में 127 के विरुद्ध धारा 144 और बेवजह घूमने और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान कई लोगों ने जुर्माना भी वसूल किया गया। शाहपुर पुलिस ने 43 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें अधिकतर लोग सड़क पर घूमते हुए पकड़े गए थे। गुलरिहा इलाके के भटहट कस्बे में 10 दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उरुवा पुलिस ने 12 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। चौरीचौरा के सरदार नगर में सात लोग पकड़े गए। सभी पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पिपराइच पुलिस ने 47 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 73 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया है। गोला पुलिस ने पांच दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
0 टिप्पणियाँ