कुशीनगर :बाड़ी नाले में नहाने गया युवक गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबकर हुई मौत 

कुशीनगर :बाड़ी नाले में नहाने गया युवक गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबकर हुई मौत 



जनपद कुशीनगर के टेकुवाटार में रविवार को बाड़ी नाले में नहाने गया युवक गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गया। करीब चार घंटे बाद युवक का शव नाले में झाड़ियों में फंसा मिला। शनिवार को इसी नाले में नहाते समय खरदेवा गांव के पास डूबे युवक का रविवार को शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


कुशीनगर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 मणिपुरम (सियरहा) निवासी राहुल पांडेय (18) रविवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे कुछ साथियों के साथ नाले में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ नहा रहे लड़कों ने घटना की जानकारी परजिनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे लोगों युवक को नदी में खोजने का प्रयास किया। करीब चार घंटे बाद घटनास्थल से कुछ दूर आगे राहुल का शव झाड़ियों में फंसा मिला। शव को नदी से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। युवक कसया नगर में किसी दुकान पर काम करता था।


कसया थाना क्षेत्र के पिपरासी खरदेवा गांव के पास बाड़ी नाले में नहाते समय शनिवार को डूबे युवक का शव रविवार को मिला। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।


कसया थाना क्षेत्र के पिपरासी खरदेवा निवासी केदार चौहान का 25 वर्षीय पुत्र राहुल शनिवार को गांव के बगल से बह रहे बरसाती नाले बाड़ी में नहाते समय डूब गया था। नाले में पानी का बहाव तेज होने के चलते काफी खोजबीन के बाद भी डूबे युवक का पता नहीं चला। रविवार को गोताखोर और मछुआरों ने काफी मशक्कत कर शव ढूंढ निकाला। परिजन नाले के किनारे ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में कसया एसओ रामअशीष सिंह यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ