कुशीनगर में मिले दस कोरोना संक्रमित,जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 320 हुई

कुशीनगर में मिले दस कोरोना संक्रमित,जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 320 हुई


बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से 238 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 10 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन संक्रमित मरीजों में दो पडरौना शहर के तथा एक पुलिसलाइन से है। मरीजों को लक्ष्मीपुर के अटैच एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक मरीज का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।


सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि बुधवार को आई सैंपल की रिपोर्ट के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 320 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव केस 145 हैं। 636 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मुंडेरा के टोला सुकरौली निवासी 58 वर्षीय एक संक्रमित मरीज की बुधवार को सुबह मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह कोरोना से संक्रमित मृतकों की संख्या सात हो गई है, जबकि 168 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन ने उनके मुहल्ले को सील कराकर सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करा दिया। पडरौना शहर में लगाता दूसरे दिन भी मरीज मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ