मछली ब्यवसायी से चार करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति को मुनादी बजाकर किया गया कुर्की

मछली ब्यवसायी से चार करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति को मुनादी बजाकर किया गया कुर्की


जौनपुर:यूपी सरकार अब प्र्रदेश में माफिया/गैंगस्टर उनके करीबियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है,उसी क्रम में आज जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मछली ब्यवसायी वह माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रबिन्द्र निषाद की चल-अचल संपत्ति को भारी पुलिस बल व पीएसी बल के साथ किया गया कुर्क, मौके पर एसपी सिटी,सीओ सिटी, तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल व पीएसी रहीं, लगभग चार करोड़ से ऊपर की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क, जिसमें दो मकान एक शापिंग काम्प्लेक्स दो पिकप गाड़ी व बैंक में जमा 14 लाख रुपए को किया गया, सिटी कोतवाली पुलिस ने किया कुर्क, मुनादी बजाकर मौके पर एसपी सिटी सीओ सिटी तहसीलदार कोतवाली की पुलिस व पीएसी ने मुनादी/डुगडुगी बजाकर किया गया कुर्क,बता दें कि नगर के सिटी कोतवाली के जोगियापुर मोहल्ले में करीब 20 साल से मछली के थोक का ब्यापार कर रहा रबिंद्र निषाद पुत्र रत्ती लाल की एक निर्माणाधीन शापिंग मॉल दो मकान सभी चल अचल व दो बैंक खातों में लगभग 14 लाख रूपए को आज 12 जुलाई दोपहर में करीब एक बजे मुनादी बजाकर कुर्क/मुनादी व सीज की गई, वहीं इस ब्यवसायी से यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी व इस ब्यवसाय में हिस्सा जाता था, जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई, पिछले हफ्ते में 12 लाख रूपए की मछली व ट्रक को भी कब्जे में लेकर दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।


   शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ