महराजगंज में मिले 16 ने करोना संक्रमित,जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या अब 270 हुई

महराजगंज में मिले 16 ने करोना संक्रमित,जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या अब 270 हुई


महराजगंज में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को दो बार आई जांच रिपोर्ट में 16 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच मरीज बृजमनगंज के शाहाबाद गांव के ही हैं। जबकि भगवतनगर उदितपुर, घुघली, लक्ष्मीपुर, सदर, परतावल के बरियारपुर, पुलिस लाइन व फरेंदा के एक-एक और फरेंदा के गुरचिया व रतनपुर सीएचसी के दो-दो संक्रमित मरीज मिले हैं।


 


रतनपुर सीएचसी के दो स्टाफ पहले भी मिले हैं संक्रमित


नौतनवा क्षेत्र के रतनपुर सीएचसी के दो स्टाफ पहले ही संक्रमित मिली हैं। जबकि शनिवार को आई रिपोर्ट में दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएचसी को पहले ही 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया था।


 


गुरचिहा में मां-बेटी निकलीं कोरोना पॉजिटिव


कोल्हुई क्षेत्र के गुरचिहा में शनिवार को दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सोमवार को दिल्ली से आये इस परिवार में मां और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही गांव में हलचल बढ़ गयी। दिल्ली रहने वाला इस परिवार का मुखिया अपनी पत्नी और बेटी को गांव पहुंचाकर वापस दिल्ली चला गया और इसके बाद ये दोनों संक्रमित मिलीं। प्रधान दिनेश रौनियार ने बताया की स्वास्थ्य विभाग से फोन आया है। दोनों को कोविड केयर हास्पिटल पुरैना शिफ्ट कराया जा रहा है।


 


महराजगंज शहर में एक नया मरीज मिला


नगर पालिका महराजगंज के वार्ड संख्या छह गांधीनगर में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। सदर एसडीएम ने गांधीनगर वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर मोहल्ला से अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी है। सदर क्षेत्र के पिपरा बाबू व सोनवल में भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एसडीएम ने दोनों गांव को कंटेनतेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। यहां भी तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। 


 


शाहाबाद में पांच संक्रमित मिलने से हड़कंप


बृजमनगंज क्षेत्र के ग्रामसभा शाहाबाद बृजमनगंज कस्बे में पहले से संक्रमित एक शिक्षक के पांच परिजन शनिवार को संक्रमित मिले हैं। इनमें शिक्षक की पत्नी, मां, भाई-भाभी व एक और सदस्य शामिल हैं। इस गांव में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गई है।


 


शनिवार को महराजगंज में कोरोना के 16 केस मिले हैं। सभी को कोविड केयर हास्पिटल पुरैना में शिफ्ट कराया गया है।


डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीएम


 


कोरोना मीटर


अब तक कुल केस 270


अब तक ठीक 160


अब तक मौत 03


एक्टिव केस 107


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ