मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शाम साढ़े पांच बजे गोरखपुर के दौरे पर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम चिंतित

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शाम साढ़े पांच बजे गोरखपुर के दौरे पर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम चिंतित


उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शनिवार शाम साढ़े पांच बजे गोरखपुर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा अचानक लगा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम चिंतित हैं। 


मुख्यमंत्री 5.35 बजे से 6:35 बजे तक सर्किट हाउस में गोरखपुर बस्ती मंडल के मंडलायुक्त,जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, उपनिदेशक स्वास्थ्य तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ बैठक करेंगे। बैठक में हाल में गोरखपुर में आए कोरोना संक्रमण के मामलों, रोकथाम के उपायों और इलाज की स्थिति की समीक्षा होगी। इसकेे बाद 6:35 बजे से आईएमए एसोसिएशन और नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेेंगे। आज रात गोरखनाथ मंदिर मेें विश्राम करेंगे। वह 26 जुलाई को सुबह 10:30 बजे बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे।


इसके पहले मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद अयोध्या पहुंचे हैं। उन्‍होने वहां आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जाने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर वह अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। 


लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण 


गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के संक्रमण में तेजी आई है। शुक्रवार को ही गोरखपुर में 81 नए मरीज पाए गए हैं। इस वक्‍त तक अकेले गोरखपुर में मिले संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1430 हो चुकी है। हालांकि इनमें से 740 मरीज ठीक होकर डिस्‍चार्ज भी हो चुके हैं। इस दौरान 35 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को मिले मरीजों में जिला न्‍यायालय और सदर तहसील के दो-दो कर्मचारी, कैंट थाना और पुलिस लाइंस के एक-एक कर्मचारी और एक निजी बैंक के तीन कर्मचारी शामिल हैं। 


 


शहरी क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बसंतपुर में चार, लाल डिग्गी, इलाहीबाग, अली नगर, सूरजकुंड, अलहादपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं। वहीं, मोहद्दीपुर में दो, इस्मालपुर में दो, साहबगंज में एक, मिर्जापुर में एक, जाफरा बाजार में एक, शाहमारूफ में एक, कैंट थाना में एक, सिविल लाइंस में एक, बसंत बिहार कॉलोनी में एक, एसके लाल क्लीनिक में दो, रामजानकी नगर में एक, माया बाजार में दो, राप्ती नगर फेत तीन में एक, वृंदा कॉलोनी में एक, नथमलपुर में एक मरीज मिला है। 


 


परिवार के परिवार प्रभावित 


कोरोना से कई परिवारों के दो-तीन या चार सदस्‍य तक प्रभावित हो गए हैं। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में तीन परिवारों के कई सदस्‍य शामिल हैं। इनमें छोटे बच्‍चों से लगायत बुजुर्ग तक हैं। जयंतीपुर के एक ही परिवार के चार संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच साल की बच्ची और 10 साल का एक बालक शामिल है। इसी मोहल्ले का एक युवक भी पॉजिटिव मिला है। 


खुर्रमपुर में भी एक ही परिवार में चार संक्रमित मिले हैं। इनमें भी दो बच्‍चे, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं। इसी मोहल्ले के तीन अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं। रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें चार, तीन और आठ साल के तीन मासूम शामिल है। 


 


देहात क्षेत्र में रही ये स्थिति 


ग्रामीण क्षेत्रों में बांसगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर-10 में एक, बांसगांव तहसील में दो कर्मी और वार्ड नंबर आठ में एक मरीज संक्रमित मिला है। इसके अलावा चरगांवा के चिलुआताल, जंगल बहादुर अली, विशनपुर, बरगदगवां में एक-एक मरीज मिले हैं। खोराबार में एक, पिपरौली के एकला बाजार में तीन और गीडा में एक, सहजनवां के जोगिया कोयल में तीन और सहजनवां में एक मरीज मिले हैं। इसके अलावा पांच अन्य मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।  


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ