भारत-नेपाल के बीच संबंधों में खटास का बुरा असर अब सीमावर्ती इलाकों में भी दिखने लगा है। शनिवार को नेपाल सीमा से सटे बिहार के किशनगंज में नेपाली पुलिस ने भारतीय नागरिकों पर गोलियां चला दीं। इसमें एक व्यक्ति गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया।
किशनगंज के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेपाल पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों पर गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
नेपाली पुलिस द्वारा हुई फायरिंग की घटना को लेकर सीमा पर एसएसबी की टीम भी अब अलर्ट है और पूरे मामले पर नजर रख रही है।
0 टिप्पणियाँ