पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा विभाग को सक्रिय बनाने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में बुधवार देर शाम पुलिस अधीक्षक प्राइबेट वाहन से महराजगंज थाने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान काफी खामियां मिलने पर एसओ महाराजगंज को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। सिंगरामऊ में तैनात बिजय प्रताप सिंह को महराजगंज थाने की कमान सौंपी गई है। मिडिया सेल के प्रभारी बिनोद कुमार मिश्र को सिंगरामऊ का एसओ बनाया गया है।
एसपी शाम करीब साढ़े सात बजे महराजगंज थाना पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कोविड --19 महामारी से पुलिस कर्मियों के बचाव के लिए न तो थर्मल स्क्रीनिंग की ब्यवस्था मिली और न ही गर्म पानी के उपयोग के लिए डिस्पेंसर ही चल रहा था।मालखाना व थाने के अभिलेखों का रखरखाव में लापरवाही पायी गई।मेस व बैरकों में साफ सफाई का अभाव था। थाने पर दो बाहरी ब्यक्ति बैठे मिले। कार्यों के प्रति लापरवाही मिलने पर थानाध्यक्ष महराजगंजअंगद तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया। इसके पहले उन्होंने मीरगंज थाने का भी निरीक्षण किया, यहां भी कई कमियां मिली। जिसमें सुधार के लिए एसओ राजेश कुमार को निर्देशित किया।
एसपी ने बताया लापरवाही उजागर होने पर कार्यवाही की गई है। सभी को सतर्क किया गया है, और भविष्य में गलती मिलने पर कठोर कार्यवाही होगी।
शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर
0 टिप्पणियाँ