अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तरीके से तैयार की हुई 100 पेटी देशी शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण, एवं एक कार,एक मो0सा0 बरामद

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तरीके से तैयार की हुई 100 पेटी देशी शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण, एवं एक कार,एक मो0सा0 बरामद


 


जनपद में पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बडौत के नेतृत्व में अवैध शराब तस्करो के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बडौत पुलिस ने दिनांक 08.08.2020 को रात्रि समय लगभग 23ः57 बजे मुखबिर की सूचना पर मौ0 न्यूरामनगर कस्बा बडौत से विनोद निवासी गुराना थाना बडौत के मकान में अवैध षराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड कर अवैध तरीके से शराब तैयार करते हुए अभियुक्त 



1-आशू पुत्र समशुददीन निवासी पटटी तरसिया कस्बा व थाना दोघट हाल निवासी नईबस्ती ग्राम निवाडा थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत 


2-बब्लू पुत्र महीचन्द निवासी न्यूरामनगर कस्बा व थाना बडौत 3-शहजाद पुत्र कल्लू 4-फुरकान पुत्र रियाजुददीन निवासी गण ग्राम बडका थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के कब्जेे से अवैध तरीके से तैयार की हुई 100 पेटी देशी शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण, एवं एक शेवरलेट युवा कार नम्बर-डीएल-7सीके-2743, एक मो0सा0 काइनेटिक बाॅस बिना नम्बर नाजायज बरमाद की गई । अभियुक्तों के विरूद्व थाना बडौत पर विधिक मु0अ0सं0 598/2020 धारा 60/60क/72 आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471, 247, 273 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



पूछताछ में प्रकाश में आये तथ्य-


 


अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे विनोद के मकान में अवैध तरीके से शराब तैयार करते है तथा आस-पास के जनपदों व दिल्ली एवं हरियाणा राज्य में कम दामों पर बेचते है।


 


अभियुक्तों का नाम व पता-


 


1-आशू पुत्र समशुददीन निवासी पटटी तरसिया कस्बा व थाना दोघट हाल निवासी नईबस्ती ग्राम निवाडा थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।


2-बब्लू पुत्र महीचन्द निवासी न्यूरामनगर कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत।


3-शहजाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बडका थाना बडौत जनपद बागपत।


4-फुरकान पुत्र रियाजुददीन निवासी ग्राम बडका थाना बडौत जनपद बागपत।


 


बरामदगी का विवरण-


 


1-अवैध तरीके से तैयार की हुई 100 पेटी देशी शराब।


2-अवैध शराब बनाने के उपकरण व सामान।


3-एक शेवरलेट युवा कार नम्बर-डीएल-7सीके-2743


4-एक मो0सा0 काइनेटिक बाॅस बिना नम्बर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ