मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम तथा प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास सतत जारी किया। जनपद गोंडा में जिला अस्पताल में ₹3,237.54 लाख की लागत से निर्मित 300 शैय्यायुक्त उच्चीकृत चिकित्सालय भवन का लोकार्पण तथा 160 शैय्यायुक्त कोविड-19 अस्पताल का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने कहा की देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर कोविड-19 अस्पताल प्रारंभ हो जाने से मंडल व आस-पास के जनपदों के कोरोना संक्रमित लोगों को उच्च गुणवत्ता की उपचार सुविधा व स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बताया की जनपद श्रावस्ती और बलरामपुर में शीघ्र ही कोविड लेवल-2 अस्पताल की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ