एसडीआरएफ के बचाव दल ने मिनगाचल नदी के बाढ़ में फंसे 22 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर निकाला

एसडीआरएफ के बचाव दल ने मिनगाचल नदी के बाढ़ में फंसे 22 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर निकाला


बीजापुर/ 20 अगस्त 2020:. जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले ऊफान पर हैं और नदी तट के ईलाके जलमग्न हो गये हैं। इसे ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित ईलाकों में बाढ़ आपदा बचाव दल को तैनात कर सक्रिय रखा गया है। जिले में 20 अगस्त को दोपहर में बाढ़ आपदा बचाव के तहत् एसडीआरएफ के बचाव दल ने बीजापुर तहसील के पेदाकोड़ेपाल में मिनगाचल नदी के बाढ़ में फंसे 22 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। इन ग्रामीणों में महिलायें और बच्चे भी सम्मिलित हैं। ज्ञात हो कि आज सुबह एसडीआरएफ के बचाव दल ने भैरमगढ़ ईलाके में एक गर्भवती महिला सहित तीन ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला था। वहीं गर्भवती महिला के पैर में चोट होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के पश्चात एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ