गांव मे बिजली नही मिलने से नाराज लोगो ने प्रदर्शन कर जताया रोष

गांव मे बिजली नही मिलने से नाराज लोगो ने प्रदर्शन कर जताया रोष

 



बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 16 अगस्त 2020 को नौतन प्रखंड के पुर्वी नौतन पंचायत के सोता टोला गाव मे बिजली नही मिलने से नाराज लोगो ने प्रदर्शन कर रोष जताया है ग्रामीण सदीक मियां, रूस्तम मियां, सोबराती मियां, ग़यासुद्दीन मियां, समसूल मियां, अब्दूल रहमान, महबूब आलम ने बताया कि विगत वर्ष 2005 मे बिजली का कनेक्शन लिया गया जबकि गांव मे आधा लोगो के घर तक बिजली का तार पोल लगा दिया गया है। वही आधे लोगो के घर मे बाकी रह गया । इस संबंध मे कई बार स्थानीय विभाग को लिखित आवेदन भी दिया गया लेकिन सुधार नही हो पाया। कहा कि बिजली नही जल रहा है। वहा भी विधूत बिल आ रहा ।ग्रामीणो ने इसकी जांच कर सभी घरों तक बिजली पहुंचाने की मांग किया है। वही इस संबंध मे जेई रविन्द्र रजक ने बताया कि गांव मे पोल व कनेक्शन देने का काम शुरू करा दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ