बहराइच से ज्वैलरी के पैसे की वसूली कर लग्जरी बस से देवरिया आ रहे युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर जहरखुरानों ने नौ लाख रुपए लूट लिए। देवरिया पहुंची बस में युवक बेहोशी की हालत में मिला। युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस की एसओजी की टीम ने पहुंचकर पूछताछ की।सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूबकर नगर मोहल्ला के रहने वाले राधेश्याम वर्मा कि अंसारी रोड पर अंकित ज्वेलर के नाम से दुकान है। वह बहराइच जिले के कुछ दुकानदारों को भी आभूषण भेजते हैं। उन्होंने पिछले दिनों कुछ आभूषण वहां भेजे थे।
उनके रिश्तेदार बहराइच थाना क्षेत्र के मोहित पूर्वी मोहल्ले के रहने वाले राजकुमार वर्मा उर्फ राजू सोनी (35) वर्ष पुत्र विजय वर्मा दुकानदारों से वसूली कर नौ लाख रुपए लेकर गुरुवार को लग्जरी बस से देवरिया के लिए चले। सुबह बस्ती के विक्रमजोत स्थित एक ढाबा पर बस रुकने पर उतर कर चाय पिए, उसके बाद वह बस में सवार होकर फिर देवरिया के लिए चले। इसी दौरान जहरखुरानोंं ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर नौ लाख रुपए लूट लिए। दुकानदार राधेश्याम वर्मा बस आने की सूचना पर शुक्रवार की सुबह देवरिया के गोरखपुर ओवर ब्रिज पर पहुंचे। राजकुमार बस से नहीं उतरा तो राधेश्याम ने अंदर जाकर देखा। युवक एक सीट पर बेहोश पड़ा था। राधेश्याम वर्मा उसे जिला अस्पताल ले गए और इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।
0 टिप्पणियाँ