कुशीनगर: जनपद कुशीनगर के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा रायपुर फुलवारीया मे रविवार दिनांक 9 अगस्त 2020 को करीब 12:30 बजे बिजली की चपेट में आने से एक महीला की मृत्यु हो गई ग्रामीणों का कहना है। कि झोपडी के घर मे लगे बिजली के कनेक्शन से पंखे मे अर्थिंग था उस पंखे को हटाने गई भोरई यादव की पत्नी तो करेंट का झटका लगा झटका लगने से उसी पंखे पर गिर गई गिरने के बाद तत्काल घर के परिजनों ने पंखे से हटाकर अलग किया परिजनों जब देखा कि हालत गम्भीर है। तो आनन फानन मे जनपद महराजगंज के जोगिया घुघली स्वास्थ्य केंद्र ले गए डाक्टरों ने जोगिया से महराजगंज रेफर कर दिया महराजगंज जाते ही उनकी मृत्यु हो गई अचानक हुई घटना से ग्रामीणों सहीत परिजनों के रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया मृतक महीला की उम्र करिब 40-45 वर्ष बताया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ