कुशीनगर जनपद में पडरौना तहसील के अन्तर्गत देवरिया पान्डेय गाँव से होकर गुजरने वाली छोटी गंडक नहर की दाहिने तरफ़ की पटरी जगह-जगह टूटकर गढ्ढढा हो गया है और इधर से होकर गुजरने वाले राहगीरों को जान हथेली पर लेकर गुजरना पड़ता हैं और जिम्मेदार मौनी बाबा बन कर विभाग की शोभा बढ़ा रहे हैं। बरसात के पहले इस पर विभाग द्वारा मिट्टी का काम कराया गया था और वह भी काम अधुरा छोड़कर ठेकेदार चलते बने। इस काम को एक सीजन भी नहीं बीता की नहर की पटरी जगह-जगह गड्ढ़ा युक्त होकर दुर्घटना को दावत दे रही हैं । यहां के जनमानस में काफी भय है क्योकि यह नहर गाँव के करीब से होकर गुजरती हैं। इसी गाँव के नवनीत तिवारी का कहना है कि कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। विभाग को इसे सही कराने की आवश्यकता है।क्योकि आये दिन इस पटरी से होकर गुजरने वाले राहगीर गड्ढे मे गिरकर चोटिल हो जाते है।
0 टिप्पणियाँ