जनपद कुशीनगर अन्तर्गत विशुनपुरा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं जिला अस्पताल के एक चिकित्सक सहित 49 लोगों के कोरोना संक्रमित मिले हैं। फाजिलनगर क्षेत्र के छठियांव में 20 लोगों के संक्रमित मिलने पर गांव को ही सील कर दिया गया है। यातायात पुलिस के तीन सिपाही समेत संक्रमितों की संख्या 985 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर 928 लोगों का ही विवरण दर्ज हो सका है।
सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 49 पॉजिटिव केस मिलने से संक्रमितों की संख्या 928 हो गई है। इनमें एक्टिव केस 369 हैं। 549 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 10 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान अब तक मौत हुई है। 49 सैंपल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
संक्रमितों में विशुनपुरा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के अलावा जिला अस्पताल के एक बाल रोग विशेषज्ञ भी शामिल हैं। सीएमएस बजरंगी पांडेय ने बताया कि चिकित्सक के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। एक कर्मचारी संक्रमित मिलने पर विशुनपुरा सीएचसी को 24 घंटे के लिए बंद किया गया है।
0 टिप्पणियाँ