कुशीनगर :कोरोना संक्रमण की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम पर गांव के लोगों ने किया हमला,स्वास्थ्य टीम की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त 

कुशीनगर :कोरोना संक्रमण की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम पर गांव के लोगों ने किया हमला,स्वास्थ्य टीम की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त 


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंगलवार की दोपहर में तमकुही ब्लाक के पगरा पड़री गांव में कोरोना की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम पर गांव के लोगों ने हमला बोल दिया। स्वास्थ्य टीम जिस गाड़ी से गांव गई थी, उसका शीशा टूट गया। किसी तरह से गांव से निकलकर टीम पटहेरवा थाने पहुंची। स्वास्थ्य टीम की सूचना पर गांव में पुलिस टीम पहुंची और मामले की पूछताछ के बाद छह लोगों को पकड़कर थाने ले गई।पगरा पड़री गांव एक युवक चार दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था।


 


अगले दिन युवक की मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। दोनों को होम आइसोलेट करते हुए राजस्व टीम ने गांव को सील कर दिया। मामले की जानकारी होने पर अगल-बगल के गांव के लोग दूरी बनाए हुए थे। प्रभावित टोले के लोगों ने अपने घरों की तरफ जाने वाले रास्तों पर बांस बल्ली लगाकर पूरी तरह से बंद कर लिया था। इस टोले के अन्य लोगों की जांच के लिए तमकुहीराज सीएचसी की स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची।


 


 टीम का आरोप है कि टोले पर पहुंचते ही यहां के लोगों ने जांच से इनकार करते हुए हंगामा कर दिया।टीम बैरंग लौट रही थी कि इसी दौरान पीछे से ईंट पत्थर भी चलाए गए, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इस संबंध में पटहेरवा एसओ मृत्युंजय कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ