पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन,कहा पुल नहीं तो वोट नहीं

पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन,कहा पुल नहीं तो वोट नहीं


 


बिहार: प0 चम्पारण बेतिया लौरिया थाना के अंतर्गत चटकल एनएच 727 से जोड़ने वाली यह 3 किलो मीटर की लंबी सड़क लग भग 1500 आबादी सिसवा बसंतपुर से लगती है। लेकिन अपनी जर्जर हालत के कारण यह काफी बदहाल स्थिति से गुजर रही है। इस रास्ते में यह पुल नहीं है। बल्कि इसे फूल जैसा बनाया गया है किसी जमाने में पुल होगा लेकिन बार-बार आने वाले बाढ़ के कारण यह पुल कई साल पहले ध्वस्त हो चुका है। अभी इस इलाके की जनता बिजली के खंभे को इस कटाव की जगह पर डालकर जान जोखिम में डालते हुए गुजारने पर मजबूर है। आप इस तस्वीर में एक बाइक सवार को गुजरते हुए भी देख सकते हैं। जो अपनी जान को जोखिम में डालते हुए गुजर रहा है। अगर बाइक डिस बैलेंस हो जाती है। तो बाइक सवार धड़ल्ले से नीचे आ गिरेगा और उसकी जान जा सकती है। लेकिन करें भी तो क्या इस पंचायत में जाने के लिए कहीं से कोई सुरक्षित रास्ता नजर नहीं आ रहा है। आज 5 अगस्त को सुबह 10:00 बजे लगभग सैकड़ों लोगों ने इस पुल के निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा की पुल नहीं तो वोट नहीं जिसमें शामिल होने वाले व्यक्ति मोहम्मद इरशाद आलम, मोहम्मद अनस, मोहम्मद जुनेद शेख, शेख भोला, मोहम्मद वसीयुल्लाह, इकराम उल हक, आफताब आलम, समीउल्लाहऔर मुन्ना खान इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ