शाहजहांपुर /तिलहर :- पुलिस अधीक्षक , एस आनन्द , शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे गुमशुदा व्यक्तियो की तलाश के अभियान के तहत अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में , परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में थाना तिलहर पुलिस ने दिनांक 02.12.2019 से लापता तुमुल पाराशरी पुत्र विशेष नारायण शर्मा नि ० मौ 0 चौहटिया कस्बा तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से मोरीगेट दिल्ली से सकुशल बरामद कर इनके परिजन पनि श्रीमती रीता उर्फ तनवी पारासी के सुपुर्द किया गया जिस पर गुमशुदा के परिजनो व जनता द्वारा थाना तिलहर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी यह पुलिस का अति सराहनीय कार्य रहा । बरामद गुमशुदा व्यक्ति का नाम तुमुल पाराशरी पुत्र श्री विशेष नारायण शर्मा नि ० मौ 0 चौहटिया कस्बा तिलहर जनपद शाहजहाँपुर गुमशुदा व्यक्ति का बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण : 1- प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह 2- उ 0 नि 0 विकास कुमार 3- उ 0 नि 0 पवन कुमार पाण्डेय 4- का 0 1307 अंकुल सिंह 5- सर्विलांस टीम
0 टिप्पणियाँ