जनपद बुलन्दशहर मे आज दिनांक को दो तस्कर जो शातिर किस्म के मादक पदार्थ तस्कर है जो उड़ीसा राज्य से मादक पदार्थ(गांजा) की तस्करी कर झाडू से भरी एक टाटा गाड़ी में छिपाकर दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्तों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. सत्यप्रकाश पुत्र भीमसैन निवासी महरावर नंगलिया थाना गभाना जिला अलीगढ़।
2. छोटेलाल उर्फ ओमप्रकाश पुत्र डोरीलाल निवासी बेगमबाग राजाजी का गड्ढा थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़।
बरामदगी
1- 02 कुन्तल 40 किग्रा.गांजा (कीमत करीब 12.50 लाख)
2- एक टाटा गाड़ी
0 टिप्पणियाँ