पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप की तलाशी के दौरान 60 बोरी कनाडियन मटर हुआ बरामद,एक गिरफ्तार

पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप की तलाशी के दौरान 60 बोरी कनाडियन मटर हुआ बरामद,एक गिरफ्तार


सोनौली कोतवाली अंतर्गत भगवानपुर चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह रात्रि अपने हमराहियों के साथ गस्त कर रहे थे कि अचानक एक पिकप यूपी 55 एटी 0673 तेज रफ्तार से आता हुआ दिखाई दिया।जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोका गया जहां पिकअप की तलाशी के दौरान पिकअप में रखा हुआ 60 बोरी कनाडियन मटर बरामद हुआ। पुलिस ने पिकअप के साथ पकड़े गए युवक को पुलिस चौकी भगवानपुर लाए जहां पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र लालमन निवासी सिरसिया थाना नौतनवां बताया। जहां पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद कस्टम विभाग को स्वीकृति कर दिए।चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लगातार तस्करी की शिकायत समाचार पत्रों तथा उच्च अधिकारियों द्वारा मिल रही थी जिसको देखते हुए रात्रि गश्त के दौरान यह कार्यवाही की गई है।


इस दौरान चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह, आरक्षी रामानंद यादव, प्रतीक कुमार, रमेश गुप्ता, इस्तिखार अंसारी एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ