पुलिस ने वांछित चल रहे दो शातिर चोरों को एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन,दो अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार 

पुलिस ने वांछित चल रहे दो शातिर चोरों को एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन,दो अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार 


 


अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को 01 मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार |


 


गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-


 दिनांक 16.08.2020 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था व कोविड-19 वायरस महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन ड्यूटी व चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई 02 शातिर चोर चोरी की मोटरसाइकिल पर जनपद इटावा से मेवाती टोला की तरफ आ रहे हैं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा शास्त्री चौराहे पर सघनता के साथ चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ समय बाद ही 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया, पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड़ लिया गया | पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की चेकिंग की गई तो उनके पास से दो अवैध चाकू बरामद किए गए एवं पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के जरूरी प्रपत्र मांगने पर भी उन्होंने असमर्थता दिखाई | पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों से जब नाम व पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम मोहित पुत्र अरविंद निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली व कल्लू उर्फ रामनरेश पुत्र स्व0 रामबाबू निवासी ग्राम मुरैठा थाना इकदिल बताया जो कि पूर्व में भी अलग-अलग थानों से वांछित चल रहे हैं |


 


 उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 442/20 धारा 411, 413 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है |


 


गिरफ्तार अभियुक्त


 


1. मोहित पुत्र अरविंद निवासी कटरा बल सिंह थाना कोतवाली जनपद इटावा 


2.कल्लू उर्फ रामनरेश पुत्र स्व0 रामबाबू निवासी ग्राम मुरैठा थाना इकदिल जनपद इटावा |


 


अपराधिक इतिहास


 


 1.मु0अ0सं0 336/09 धारा 380, 411 भादवी बनाम मोहित थाना कोतवाली


2.मु0अ0सं0 97/18 धारा 380 भादवि बनाम मोहित थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा |


3.मु0अ0सं0 189/20 धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि बनाम मोहित थाना कोतवाली जनपद इटावा |


4.मु0अ0सं0 581/16 धारा 380 भादवि बनाम कल्लू थाना कोतवाली जनपद इटावा |


5. मु0अ0सं0 665/15 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम बनाम कल्लू थाना सिविल लाइन जनपद इटावा |


6. मु0अ0सं0 436/15 धारा 380, 457 भादवि बनाम कल्लू थाना सिविल लाइन जनपद इटावा |


 


बरामदगी


 


 1. 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर यूपी 75 s 4247 |


2. 02 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन |


3. 02 अवैध चाकू |


 


पुलिस टीम- बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय टीम |


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ